cricket news कोहली, रूट और स्मिथ में से कौन बनाएगा टेस्ट में पहले 7000 रन, तीनों को इतने रनों की जरूरत

Cricket news : इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट श्रृंखलाएं खेली जा रही हैं. जहां एक तरफ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज खेला जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत और वेस्टइंडीज के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसमे उनके स्टार खिलाड़ियों का शानदार खेल जारी है.

Cricket news about india : इसलिए आज हम आपको टेस्ट के उन 3 चुनिंदा खिलाड़ी (विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ ) के बारे में बताने जा रहे हैं. जो टेस्ट क्रिकेट में जल्दी ही अपने 7000 रन पूरे कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

Cricket news of India 

cricket news India

विराट कोहली को इतने रन की जरूरत :- 30 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक 78 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 133 टेस्ट पारियों में 53.38 की औसत से 6673 रन बनाए हैं. विराट कोहली को टेस्ट में अपने 7000 रन पूरे करने के लिए 327 रनों की और जरूरत है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 21 अर्धशतक जमाये हैं. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 243 रन है.

Cricket News about England : 

cricket news India

जो रूट को इतने रन की जरूरत :- 28 वर्षीय इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने अब तक 84 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रूट ने 155 टेस्ट पारियों में 47.88 की औसत से 6894 रन बनाए हैं. जो रूट को टेस्ट में अपने 7000 रन पूरे करने के लिए मात्र 106 रनों की और जरूरत  है. रूट ने टेस्ट में 16 शतक और 43 अर्धशतक जमाये हैं. टेस्ट में रूट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन है.

Cricket news Australia :

cricket news India

स्टीव स्मिथ को इतने रन की जरूरत  : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने अब तक 66 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान स्मिथ ने 120 टेस्ट पारियों में 63.24 की औसत से 6577 रन बनाए हैं. स्मिथ को टेस्ट में अपने 7000 रन पूरे करने के लिए 423 रनों की और जरूरत है. स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर में 25 शतक और 25 अर्धशतक जमाये हैं. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन है.

Cricket news 2019/2020 :

यदि आंकड़ों को देखा जाए तो टेस्ट में सबसे पहले 7000 रन का कारनामा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पूरा कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ 106 रन और बनाने की जरुरत है. जबकि विराट कोहली को 327 और स्मिथ को 423 रन और बनाने हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Ananya Panday Hot and Sexy photos 2020

Jacqueline fernandez 5 hot sexy bikini photos

Hansika Motwani 5 hot and sexy pictures