Whatsapp Without internet : how to send messages on Whatsapp

Whatsapp Without internet : how to send messages on Whatsapp

Whatsapp Without internet : how to send messages on Whatsapp

Whatsapp आए दिन नए-नए फीचर लाता ही रहता है। हम आज जिस फीचर के बारे में बात करना चाह रहे हैं इससे आपको काफी फायदा मिलने वाला है। बता दें कि कई लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल वेब पर करते हैं। वेब पर वॉट्सऐप चलाने के लिए हमे फोन पर इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। अगर फोन में थोड़ा भी इंटरनेट स्लो हो तो वॉट्सऐप वेब से डिस्कनेक्ट हो जाता है। मगर अब बहुत जल्द इससे छुटकारा मिलने वाला है। यानी कि अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तब भी Whatsapp Web का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Whatsapp Without internet : how to send messages on Whatsapp
WABetaInfo ने हाल ही में बताया था कि कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर Whatsapp चलाया जा सकेगा। अभी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल मोबाइल ऐप के ज़रिए किया जा सकता है। मौजूदा समय में इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इंटरनेट होना ज़रूरी होता है। वह ऐसे कि अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं रहता है तो आप वेब पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। मगर अब बहुत जल्द ये बदलने वाला है।

Whatsapp Without internet : how to send messages on Whatsapp

नया अपडेट आने के बाद क्या होगा- WABetaInfo ने बताया कि इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन कर कर सकेंगे। आइए जानते हैं नई Whatsapp UWP ऐप आने से क्या-क्या आसान हो जाएगा।

1. यूज़र्स के Whatsapp का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा।

2. एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा।

3. फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर Whatsapp UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

वाबीटाइन्फो ने ब्लॉग में ये भी बताया कि अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से वॉट्सऐप चला सकेंगे। बता दें कि फिलहाल ये डेवेलपिंग स्टेज पर है, मगर बहुत जल्द इसे सबके लिए लॉन्च किया जाएगा।

Read moremujhe kya karna hai अगर मैं 18+ हूँ तो मुझे क्या करना चाहिए

Comments

Popular posts from this blog

Ananya Panday Hot and Sexy photos 2020

Telugu Actress Rashmika Mandanna Hot Sexy Photos

Jacqueline fernandez 5 hot sexy bikini photos