शूटिंग के बाद सलमान की हीरोइन अकेले ही निकल पड़ी बाइक लेकर, रोड पर लग गया लंबा ट्रैफिक जाम
बॉलीवुड में कई अभिनेता बाइक राइड का मजा लेने के लिए अकेले ही रोड पर निकल पड़ते है और अब बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस तरह बाइक राइड का मजा लेना शुरू कर दिया है। सोनाक्षी को इस तरह बाइक चलाते हुए रोड पर देख हर कोई हैरान रह गया है। इन दिनों सोनाक्षी अपनी नई फिल्म "भुज द प्राइड ऑफ इंडिया" की शूटिंग में व्यस्त चल रही है। सोनाक्षी शूटिंग के बाद जब सेट से रवाना हुई तो अकेले ही रोड पर बाइक चलाते हुए निकल पड़ी। सोनाक्षी के पीछे गाड़ियों की इतनी भीड़ लग गयी की वहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
शूटिंग के बाद सलमान की हीरोइन अकेले ही निकल पड़ी बाइक लेकर
सोनाक्षी सलमान की खास हीरोइन है, उनके साथ फिल्म करते-करते काफी दबंग हो गयी है। और सलमान की तरह ही वो भी अकेले ही बाइक लेकर रोड पर निकल पडी, सलमान अक्सर साइकिल लेकर रनिंग पर निकल जाते है वही सोनाक्षी भी अपनी शूटिंग करने के लिए अकेले ही बाइक पर राइड करते हुए सेट पर आई।
रोड पर लग गया लंबा ट्रैफिक जाम
सोनाक्षी काफी डैरिंग है, जब वो अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद घर जाने के लिए निकली तो अकेले ही अपनी 350सीसी रॉयल इंफील्ड बाइक पर सवार हो गई, जब लोगों को पता चला की वो सोनाक्षी है तो हर कोई वहां हैरान रह गया। उन्हें देखने के लिए सब रुक से गये जिसकी वजह से रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, सोनाक्षी ने जब देखा की भीड़ बढ़ने लगी है तो अपनी बाइक की स्पीड बड़ाई और तेजी से आगे निकल गयी।
सोनाक्षी अपनी बाइक पर बुलेट रानी लग रही थी। उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट भी पहना हुआ था। सोनाक्षी को इस तरह बाइक पर देखना वहां खड़े लोगों को विश्वास नही हो रहा होगा। गौरतलब है कि उनकी फिल्म "भुज द प्राइड ऑफ इंडिया" 14 अगस्त को रिलीज होगी।
खबर पसंद आए तो लाइक करें साथ ही दिलचस्प खबरों के लिए फॉलो करते रहे।
Comments
Post a Comment