Box Office: लव आज कल, वर्ल्ड फेमस लवर की 2, मलंग की 9 और Tanhaji की 37 दिनों की पूरी कमाई
आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं लव आज काल और वर्ल्ड फेमस लवर की 2 दिनों की, मलंग की 9 दिनों की और तानाजी (Tanhaji) की 37 दिनों की पूरी कमाई के बारे में तो चलिए देखते हैं। मलंग :- आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म मलंग के रिलीज हुए आज 9 दिन हो चुके हैं। फिल्म की पूरी कहानी सस्पेंस से भरपूर है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ 40 करोड़ के बजट में बनी है लेकिन फिल्म ने पहले ही दिन 6.71 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी और इसी तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में 39.65 करोड़ की कमाई कर दिखाई। वहीं बात करें फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 2.25 करोड़ की कमाई की है। जिससे फिल्म की 8 दिनों की टोटल कमाई 41.90 करोड़ रुपए की हो चुकी है। वहीं बात करें 9 वें दिन भी इस फिल्म को ओवरऑल अच्छी ऑक्युपेंसी रेट देखने को मिली है और इसी के साथ इस फिल्म ने 9 वें दिन वेबसाइट Sacnilk.com के मुताबिक 3 करोड़ की कमाई कर पाई हैं। तानाजी (Tanhaji) -: अब बात करते है अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर फिल्म तानाजी के बारे में जिसके र...