Panga Movie 1st day collection
Panga Movie 1st day collection - Hind
Panga Movie 1st day collection - Hind-:
कंगना रनौत की फिल्म 'Panga' आज यानी 24 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्म में कंगना हाउसवाइफ और कबड्डी प्लेयर के रूप में नजर आएंगी। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म का फैन्स पिछले साल से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म रिलीज होते ही भारी-भरकम दर्शक देखने पहुंचे हैं।
Panga Movie 1st day collection - Hind
फिल्म में कंगना रनौत जया निगम का किरदार निभा रही हैं जो एक समय कबड्डी की नैशनल प्लेयर और कैप्टन रही हैं। लेकिन अब वह पति प्रशांत(जस्सी गिल) और 7 साल के बेटे आदित्य (यज्ञ भसीन) के साथ नॉर्मल लाइफ जी रही हैं। सब कुछ नॉर्मल चल रहा होता है कि तभी जया को उनका बेटा कबड्डी में कमबैक करने को कहता है। अपने बेटे की बात सुनकर जया चौंक जाती हैं, लेकिन फिर प्रशांत के सपोर्ट से वह फिर अपने सपने को जीने के लिए आगे बढ़ती हैं। जया का अब सपना होता है इंडिया की नैशनल टीम में कमबैक करके इंडिया को जीत दिलाना। अब इस बीच जया की जिंदगी में क्या बदलाव होते हैं बस इसी पर बेस्ड है यह फिल्म।
Panga Movie 1st day collection - Hind
फिल्म को पहले दिन सुबह के शो में 9.53% प्रतिशत की अच्छी ऑक्युपेंसी रेट मिली है और रात के शो में ऑक्युपेंसी रेट को 12 से 15 प्रतिशत तक हो सकती है जो कि फिल्म के लिए काफी बढ़िया शुरुआत कह सकते हैं। फिल्म की कमाई की बात करें तो पहले दिन Sacnilk के अनुसार यह लगभग 4 करोड़ की कमाई कर सकती है।
Panga Movie 1st day collection - Hind
साथ ही इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने भी बहुत अच्छा बताया है। अधिकांश क्रिटिक्स ने इस फिल्म को 5 में से 3 और 3.5 स्टार रेटिंग दी है। हालाँकि, अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी अभी भी सिनेमाघरों में जोरदार कमाई कर रही है जो कंगना रनौत की फिल्म के लिए थोड़ी परेशानी बन सकती है। वहीं, वरुण धवन की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' भी आज रिलीज हुई है, जिससे फिल्म की कमाई में भी दिक्कत आ सकती है।
Panga Movie 1st day collection
कंगना रनौत की फ़िल्म 'पंगा' आज ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। इस फ़िल्म के रिलीज से पहले इस फ़िल्म की खूब चर्चा हुई थी। जैसे कंगना रनौत हमेशा चर्चा में बनी रहती है वैसे यह फ़िल्म भी खूब चर्चा में बनी रही है।
कंगना की फ़िल्म 'पंगा' पहले दिन ज्यादा कमाई तो नही करती दिख रही है क्योंकि यह फ़िल्म एक कबड्डी खिलाड़ी की जीवनी की कहानी है। हम यह भी कह सकते है कि एक कबड्डी खिलाड़ी का जीवन कैसे रहता है इस फ़िल्म में दिखाया गया है।
Panga Movie 1st day collection
इस फ़िल्म ने अपने रिलीज के दिन 4 करोड़ की कमाई कर रही है। इस फ़िल्म का निर्देशन अश्विन अय्यर तिवारी ने किया हुआ है। फ़िल्म रिलीज से पहले कंगना रनौत ने दिल्ली रेप केस में बात बोलकर सभी को अपने ओर आकर्षित कर लिया था।
Panga Movie 1st day collection
यह फ़िल्म सबसे ज्यादा सुबह के समय कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली में देखी जा रही है। अब देखना यह होगा की यह फ़िल्म कितनी कमाई करती है, आपके हिसाब से कितनी कमाई कर सकती है आ कमेंट करके बताना न भूले।
Comments
Post a Comment