Sidharth Shukla vs Asim Riaz : Analyse who is right

Sidharth Shukla vs Asim Riaz : Analyse who is right


Sidharth Shukla vs Asim Riaz

इन दिनों कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ खूब सुर्खियां बटोर रहा है. आये दिन शो में कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं जिसके बाद दर्शकों की रूचि शो के लिए बढ़ती ही जा रही है. बिग बॉस के घर में रह रहे लगभग सभी सदस्य देशभर में खूब फेमस हो गए हैं. आपको यह भी बता दें कि इस सीजन में जमकर लड़ाई झगड़े हो रहे हैं.

Sidharth Shukla vs Asim Riaz : Analyse who is right


Sidharth Shukla vs Asim Riaz

हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच फिर से बड़ा झगड़ा हुआ, जिसके बाद पूरे घर में खलबली मच गई है. इन दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बिग बॉस के कहने पर भी दोनों शांत नहीं हुए. आख़िरकार बिग बॉस ने दोनों को कन्फेशन रूम में बुलवाया. ख़बरों के मुताबिक बिग बॉस ने आसिम से एलीट क्लब मेंबर की सदस्यता छीन लेंगे जोकि फिनाले से पहले आसिम के लिए बहुत बड़ा झटका है.

Sidharth Shukla vs Asim Riaz : Analyse who is right


Sidharth Shukla vs Asim Riaz

गौरतलब है कि बीते एपिसोड में यह दिखाया गया था कि एलीट क्लब की सदस्यता के लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसके चलते आसिम को संचालक बनाया गया था. इस टास्क में सदस्यों को लकड़ी के बने घोड़े पर बैठना था जो उस घोड़े से उतरा समझो एलिट क्लब के लिए उसकी दावेदारी खत्म हो गई. इस दौरान विशाल आदित्य सिंह घोड़े से उतर जाते हैं लेकिन जिसके बाद सिद्धार्थ, आसिम को इस बारे में बताते हैं लेकिन आसिम उनकी एक नहीं सुनते.

Sidharth Shukla vs Asim Riaz : Analyse who is right


Sidharth Shukla vs Asim Riaz

इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस होती है. मामला इतना बढ़ जाता है कि आसिम, सिद्धार्थ को धक्का दे देते हैं. इसके बाद बिग बॉस दोनों को कन्फेशन रूम में बुलवाते हैं. इसके बाद का पूरा मामला आज के एपिसोड में दिखाया जायेगा.


Comments

Popular posts from this blog

Ananya Panday Hot and Sexy photos 2020

Telugu Actress Rashmika Mandanna Hot Sexy Photos

Jacqueline fernandez 5 hot sexy bikini photos