Tanhaji Day 2 Collection – Tanhaji 2nd Day Box Office Collections | Ajay Devgn, Saif Ali Khan

Tanhaji Day 2 Collection – Tanhaji 2nd Day Box Office Collections | Ajay Devgn, Saif Ali Khan


Tanhaji 2nd Day Box Office Collections

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही है अजय देवगन की तानाजी (Tanhaji) फिल्म का आज सिनेमाघरों में दूसरा दिन चल रहा है। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा पर बनी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो कि मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा सूबेदार तानाजी मालुसरे के जीवन पर बनाई गई है। इस फिल्म को ओम राउत के निर्देशन में बनाया गया है वहीं इसे अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान और काजोल लीड रोल में शामिल है तो वहीं शरद केलकर, ल्यूक केनी, शशांक शैंदे, देवदत्त नागे और नेहा शर्मा सपोर्टिंग रोल में शामिल हैं।
Tanhaji 2nd Day Box Office Collections

Tanhaji 2nd Day Box Office Collections 


बात करें इस फिल्म की कहानी की तो फिल्म की कहानी 1670 में सेट की गई है। इतिहास के पन्नों में यह कहानी काफी फेमस है। बता दें कि औरंगजेब (ल्यूक केनी) पूरे हिंदुस्तान में मुगलों का स्वराज बनाने का सपना देख रहा है तो वहीं शिवाजी महाराज (शरद केलकर) अपने स्वराज्य को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाते हैं। वहीं शिवाजी महाराज के खास दोस्त सूबेदार तानाजी मलूसरे (अजय देवगन) और तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई (काजोल) अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहा है और इसीलिए शिवाजी महाराज अपने दोस्त को कोई मुसीबत में नहीं खड़ा करना चाहते हैं। हालांकि फिर भी तानाजी को यह बात पता चलते ही अपने बेटे की शादी के परवाह किए बगैर भगवा पहनकर उदयभान राठौड़ (सैफ अली खान) का खात्मा करने के लिए निकल पड़ते हैं। तो क्या तानाजी अपने स्वराज्य को बचा सकते हैं? तानाजी को इस लड़ाई में जीत मिल सकती है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों की ओर रुख मोड़ना होगा।
Tanhaji 2nd Day Box Office Collections

Tanhaji 2nd Day Box Office Collections 


फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है जितने भी ऑडियंस फिल्म देखकर सिनेमाघरों के बाहर निकल रहे हैं अजय देवगन और फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म ने पहले ही दिन Sacnilk के मुताबिक लगभग 17 करोड़ की ओपनिंग की है जो कि शुरुआत काफी अच्छा कह सकते हैं। वहीं दूसरे दिन इस फिल्म को मॉर्निंग शो में 40.07 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रेट देखने को मिली है जिससे इस फिल्म ने मॉर्निंग शो की ऑक्युपेंसी रेट के मुकाबले सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' (23.50 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रेट) और अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज़' (25 प्रतिशत ऑक्युपेंसी रेट) की रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं अजय देवगन की सबसे शानदार ऑक्युपेंसी रेट पाने वाली इस साल की यह बॉलीवुड की पहली फिल्म साबित हुई है।

Tanhaji 2nd Day Box Office Collections 8

Tanhaji 2nd Day Box Office Collections 


बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी थी. इनमे अजय देवगन की फिल्म तानाजी और दूसरी दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक शामिल है. दोनों ही फ़िल्में अलग-अलग शैली की है. क्रिटिक्स ने छपाक के मुकाबले तानाजी को ज्यादा अच्छी रेटिंग दी है. औसतन तानाजी को 5 में से 4 स्टार की रेटिंग मिली है, जोकि फिल्म के लिए काफी अच्छी खबर है.

Tanhaji 2nd Day Box Office Collections

Tanhaji Day 2 Collection


मशहूर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक तानाजी ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रूपये की कमाई की थी. इसके अलावा दूसरे दिन भी फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है. Sacnilk के अनुसार दूसरे दिन फिल्म को सुबह के शोज के लिए 40.07% की ऑक्यूपेंसी मिली है जोकि काबिले तारीफ है. पहले दिन के मुकाबले यह बहुत ही उम्दा है. यह अजय देवगन के फैंस के लिए भी अच्छी खबर है.

Tanhaji 2nd Day Box Office Collections

Tanhaji Day 2 Collection


दूसरे दिन की ऑक्यूपेंसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 23 करोड़ रूपये के आस पास की कमाई कर सकती है. वैसे यदि शाम के शोज में बढ़ोतरी होती है तो यह कलेक्शन और भी बढ़ सकता है. वैसे इतना जरूर है कि अजय देवगन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है, जिसका सीधा फायदा फिल्म को मिल रहा है. इसके अलावा यह फिल्म मराठी भाषा में भी एक साथ रिलीज़ की गई है इसलिए महाराष्ट्र में फिल्म को सबसे अच्छी ओपनिंग मिली है.



Tanhaji Day 2 Collection


गौरतलब है, तानाजी का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म में अजय देवगन ने मराठा योद्धा तानाजी मालसुरे का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में सैफ अली खान नेगेटिव रोल में हैं जिन्होंने उदयभान राठौड़ का रोल निभाया है. इनके अलावा फिल्म में काजोल और शरद केलकर जैसे कलाकार भी शामिल हैं.



Tanhaji Day 2 Collection

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Ananya Panday Hot and Sexy photos 2020

Telugu Actress Rashmika Mandanna Hot Sexy Photos

Jacqueline fernandez 5 hot sexy bikini photos